Darbhanga :भगवान भाष्कर को अर्घ के साथ चैती छठ संपन्न

लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया.

By DIGVIJAY SINGH | April 4, 2025 10:44 PM

Darbhanga : दरभंगा. लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया. इसके साथ शुक्रवार को यह महापर्व संपन्न हो गया. इस दौरान वातावरण पूरी तरह भक्ति रस से सराबोर रहा. सनद रहे कि गुरुवार की शाम छठ मईया को पहला अर्घ अर्पित किया गया था. इसके लिए पूरे दिन व्रतियों ने निर्जला उपवास रखा. बागमती नदी घाटों के अलावा हराही तालाब, माधवेश्वर तालाब, हरिबोल तालाब, मतरंजन पोखर सहित विभिन्न घाट मुंह अंधेरे व्रती एवं श्रद्धालुओं से गुलजार हो उठे. उदीयमान सूर्य भगवान भाष्कर को सूर्योदय के पश्चात अर्घ अर्पित किया. जाले प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को चार दिवसीय लोक आस्था का चैती छठ महापर्व भगवान भाष्कर के अर्घ अर्पण के साथ सम्पन्न हो गया. अहले सुबह से व्रती पूर्व से निर्धारित सरोवर में स्नान कर भींगे वस्त्र में पूरब की ओर मुखकर सूर्योपासना में उदीयमान सूर्य का इंतजार करते आराधना में लीन थी. सूर्योदय होते ही विभिन्न तरह के खाद्य-सामग्री से सजी डाला भगवान भाष्कर को अर्पित किया. वहीं कुछ अपने दरवाजे पर गड्ढ़ा खोद उसमें जल भरकर उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित किया. मनीगाछी में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ शुक्रवार की सुबह उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य के साथ सम्पन्न हो गया. व्रती द्वारा उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ ही व्रत का समापन किया गया. दूसरी ओर रामनवमी पर प्रत्येक वर्ष की भांति वाणेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. वाणेश्वरी न्यास समिति के अध्यक्ष राममोहन झा ने बताया कि दो दिवसीय इस महोत्सव मे छह अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है