सड़क पर धू-धूकर जल गयी कार

पुपरी से रेवढ़ा लौटने के क्रम में हरिनगर बाजार के पास आग लगने से धू-धूकर जलने लगी.

By DIGVIJAY SINGH | March 18, 2025 9:48 PM

जाले. रेवढ़ा के मुखिया मो. शफीअल्लाह चमन की एमजी हेक्टर हाइब्रिड कार (बीआर 01पीएम/9848) 17 मार्च की देर शाम सीतामढ़ी जिला के पुपरी से रेवढ़ा लौटने के क्रम में हरिनगर बाजार के पास आग लगने से धू-धूकर जलने लगी. पीड़ित मुखिया ने बताया कि पुपरी से लौटने के क्रम में वे अपने कुछ मित्रों के साथ हरिनगर बाजार पर चाय पीने के लिए रुके. चाय पीने के दौरान एक व्यक्ति ने आकर कहा कि उनकी कार से धूआं निकल रहा है. सूचना पर जबतक वे गाड़ी के निकट पहुंचे, तब तक कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया था. उन्होंने तकनीकी खराबी की वजह से आग लगने की आशंका जतायी है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना संबंधित थाना को भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है