Darbhanga News: गैस चूल्हे से लगी आग में झुलसकर कारोबारी की मौत
Darbhanga News:मनिकौली गांव के व्यवसायी चंद्रभूषण झा की मौत गैस चूल्हे से आग लगने के कारण हो गयी.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. मनिकौली गांव के व्यवसायी चंद्रभूषण झा की मौत गैस चूल्हे से आग लगने के कारण हो गयी. मंगलवार को गांव में शव पहुंचते ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मुखिया पूनम गुप्ता ने बताया कि वह शहर में छोटा-मोटा कारोबार कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. गैस चूल्हे की आग की चपेट में आ गए. गंभीर स्थिति में परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बेहतर इलाज के लिए पटना ले गए. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मुखिया ने बताया कि उनके निधन से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. परिवार के जीवनयापन का सहारा छिन गया है. नियमानुसार पारिवारिक लाभ योजना एवं अन्य सरकारी लाभ के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
