Darbhanga News: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की शाखा भरवाड़ा में उद्घाटित

Darbhanga News:प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दसवीं शाखा का उद्घाटन रविवार को भरवाड़ा नगर पंचायत स्थित राम-जानकी मंदिर के निकट किया गया.

By PRABHAT KUMAR | May 25, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दसवीं शाखा का उद्घाटन रविवार को भरवाड़ा नगर पंचायत स्थित राम-जानकी मंदिर के निकट किया गया. जाले के पूर्व विधायक ऋषि मिश्र व जिला ब्रह्माकुमारी की प्रमुख आरती ने संयुक्त रुप से इसका उद्घाटन किया. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि आज समाज में शांति, प्रेम व स्नेह की जरूरत है. यह सेवा ब्रह्माकुमारी संस्था ही कर सकती है. शांति के साथ बुराइयों से मुक्त होने की कला लोग यहां आकर सीख सकते हैं. वहीं सुधाकर ने कहा कि खुशी की बात है कि ब्रह्माकुमारी की नई शाखा भरवाड़ा पंचायत में खुली है. अब पंचायत में भी शाखा खोली जा री है. आज समाज में चारों तरफ दुःख, अशांति, पापाचार व भ्रष्टाचार का बोलबाला है. इसमें आध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग मेडिटेशन की बहुत आवश्यकता है. अब यहां के लोगों को अनुमंडल व प्रखंड मेडिटेशन के लिए नहीं जाना पड़ेगा. यहां राजयोग मेडिटेशन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिला प्रभारी आरती ने कहा कि काफी खुशी है कि देवेंद्र ने इस पंचायत में सेवा केंद्र खोला है. इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा. वहीं मौसम, वर्षा, चांदनी ने आगत अतिथियों का चादर, तिलक व बैच से स्वागत किया. स्वागत नृत्य कुमारी संध्या, कुमारी अनुष्का व कुमारी रिया ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम से पहले सुबह में परमात्मा अनुभूति शांति पदयात्रा निकाली गयी. यह भरवाड़ा राम जानकी मंदिर होते हुए पुरानी बाजार, लाला चौक, बौका चौक, ब्रह्मस्थान पंचायत भवन, ब्रह्मपुर हाट, कदम चौक से वापस पुनः सेवा केंद्र भरवाड़ा पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है