Darbhanga News: टेकटार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम के कार्यक्रम का दिया आमंत्रण

Darbhanga News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश्वरस्थान में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने आमंत्रण दिया.

By PRABHAT KUMAR | April 22, 2025 10:09 PM

Darbhanga News: दरभंगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश्वरस्थान में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने आमंत्रण दिया. मंगलवार को केवटी विधानसभा के टेकटार में लोगों को आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि मिथिलावासियों के लिए पीएम फिर से कई सौगात लेकर आ रहे हैं. उनका यह कार्यक्रम बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें एक लाख से अधिक कुर्सियां लगायी गयी है. सभी लोग इसमें सम्मिलित हों. मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निर्भय शंकर भारद्वाज के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदेश अध्यक्ष का पाग-चादर से अभिनंदन किया. मौके पर अंकुर गुप्ता, मनोरंजन शर्मा, पवन लाल कर्ण, मुकेश सिंह, मुकेश गुप्ता, अभय शंकर, धर्मू झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है