Darbhanga News: बैंक के बाहर से दिन-दहाड़े बाइक की चोरी

Darbhanga News:सड़क पर पहले की तुलना में पुलिस अधिक नजर आती है. कदम-कदम पर वाहन चेकिंग भी होता है, बावजूद बाइक चोरी की घटना धड़ल्ले से हो रही है.

By PRABHAT KUMAR | April 19, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: सदर. सड़क पर पहले की तुलना में पुलिस अधिक नजर आती है. कदम-कदम पर वाहन चेकिंग भी होता है, बावजूद बाइक चोरी की घटना धड़ल्ले से हो रही है. यह पुलिसिंग पर सवाल उठा रहा है. शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है, जिस दिन किसी न किसी जगह से बाइक चोरी की सूचना न मिले. शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ स्थित पीएनबी की वासुदेवपुर शाखा के बाहर से एक ग्राहक की बाइक दिन-दहाड़े चुरा ली गयी. पीड़ित प्रतीक कुमार ने इसे लेकर थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि बैंक कार्य से वे करीब 11 बजे बैंक शाखा गये. बैंक भवन के बाहर बाइक लॉक कर अंदर गये. 15 से 20 मिनट के बाद जब लौटे तो उनकी होंडा साइन एसपी (बीआर 07 एडी-8528) गायब हो चुकी थी. अपने स्तर से खोजबीन की, पर पता नहीं चल सका. तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को डायल किया. मब्बी थाना से पुलिस पहुंची. जानकारी ली. मामला सदर थाना क्षेत्र का होने की बात कह वहां सूचना देने के लिए कहकर पुलिस चली गयी. इसके बाद पीड़ित सदर थाना पहुंचे. आवेदन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है