Darbhanga News: अज्ञात वाहन की ठोकर से मधुबनी के बाइक सवार युवक की मौत

Darbhanga News:जानकीनगर पुल के पास मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | March 25, 2025 10:58 PM

Darbhanga News: सदर. एनएच-27 पर भालपट्टी थाना से महज सौ फीट दूर जानकीनगर पुल के पास मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना के तिरहुता निवासी सहदेव ठाकुर के 36 वर्षीय पुत्र प्रियरंजन कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है प्रियरंजन अपनी बाइक से दरभंगा से सकरी की ओर जा रहा था, इसी दौरान जानकीनगर पुल के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही भालपट्टी थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक के पास से मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया. सूचना मिलते ही परिवार के लोग डीएमसीएच पहुंचे. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है