Darbhanga News: चैत मास खत्म, मिथिला में मांगलिक आयोजनों का मुहूर्त आरंभ
Darbhanga News:चैत मास में लगन नहीं होने के कारण करीब एक माह तक खामोश शहनाई 16 अप्रैल बुधवार से पुन: गूंजने लगेगी.
By PRABHAT KUMAR |
April 15, 2025 10:44 PM
...
Darbhanga News: दरभंगा. चैत मास में लगन नहीं होने के कारण करीब एक माह तक खामोश शहनाई 16 अप्रैल बुधवार से पुन: गूंजने लगेगी. इसके साथ ही अन्य मांगलिक आयोजनों के लिए भी मुहूर्त आरंभ हो रहा है. मई महीने में जोरदार लगन है. उपनयन संस्कार मई में सर्वाधिक परिवारों में निर्धारित है. उल्लेखनीय है कि चैत माह में विशेषकर वैवाहिक लगन का मुहूर्त मिथिला में नहीं बनता. बैशाख से इसकी पुन: शुरूआत होती है. इस वर्ष अप्रैल माह में सात दिन मुहूर्त है. इसमें 16, 18, 20, 21, 23, 25 व 30 तारीख को लगन है. वहीं मई में 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25 व 28 तथा जून माह में 1, 2, 4 एवं छह तारीख को वैवाहिक लगन है. मुंडन संस्कार के लिए 17 व 30 अप्रैल के अलावा मई में 8, 9 व 28, जून में 5, 6, 26 व 27 तथा जुलाई में दो एवं चार तारीख को तिथि निर्धारित है.
उपनयन संस्कार के लिए मई में 2, 7, 8 व 29 तथा जून में 5 व 6 तारीख को पंचांग में मुहूर्त बताया गया है. गृहारंभ के लिए 16 अप्रैल के अलावा मई में 3, 8 व 10 तथा जून में 5, 6 व 7 तारीख को मुहूर्त उत्तम है. मकान बना चुके लोग मई में 3, 7, 8, 9 व 10 एवं जून में 4, 5, 6 व 7 तारीख को गृहप्रवेश कर सकते हैं. बता दें कि नये पंचांग वर्ष की शुरूआत सावन मास से हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है