Darbhanga News: शराब तस्करी में गिरफ्तार महिला बैरक से फरार
Darbhanga News:शराब तस्करी में गिरफ्तार कंचन देवी पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को अहले सुबह महिला बैरक से फरार हो गयी.
Darbhanga News: हायाघाट. शराब तस्करी में गिरफ्तार कंचन देवी पुलिस को चकमा देकर मंगलवार को अहले सुबह महिला बैरक से फरार हो गयी. बैरक में महिला को नहीं देख पुलिस के होश उड़ गए. उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. अभी तक महिला का कोई पता नहीं चल पाया है. थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार भारती ने बताया कि सोमवार को दोपहर बांसडीह निवासी कंचन देवी को घर में छापेमारी कर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर महिला बैरक में रखा गया था. बैरक बंद नहीं होने के कारण मंगलवार को अहले सुबह कंचन देवी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी. उन्होंने बताया कि दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फरार महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले को लेकर सदर इंस्पेक्टर ने घटना की जांच की. आवश्यक निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
