Darbhanga News: कुलपति से नहीं मिलने देने से नाराज छात्र नेताओं ने दिया धरना

Darbhanga News:सीएम लॉ कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन की मांग को लेकर विभिन्न दलों के छात्र नेताओं का जत्था बुधवार को कुलपति से मिलने पहुंचा.

By PRABHAT KUMAR | April 9, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सीएम लॉ कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन की मांग को लेकर विभिन्न दलों के छात्र नेताओं का जत्था बुधवार को कुलपति से मिलने पहुंचा. इसमें राहुल राज, दीपक झा, प्रियंका झा, साई कुमार निरुपम, कुणाल पांडेय, अंकित कुमार, छात्र राजद के विश्वविद्यालय प्रभारी पीयूष यादव आदि शामिल थे. वहां कुलपति को नहीं देख सभी उनके आवासीय कार्यालय पहुंचे. छात्र नेताओं ने बताया कि उन्हें वहां जानकारी दी गयी कि कुलपति निजी कार्यों में व्यस्त हैं. इसी बीच कुछ लोगों को बिना कारण पूछे कुलपति से मिलने भीतर जाने देने का छात्र नेताओं ने विरोध किया. सभी वापस आकर कुलपति कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गए. कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित एवं डिप्टी प्रॉक्टर डॉ कामेश्वर पासवान ने छात्रों से वार्ता की. पुनः प्रॉक्टर डॉ अनुरंजन झा एवं डिप्टी प्रॉक्टर वार्ता कर मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया. इसके बाद धरना को समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है