Darbhanga News: अधिवक्ता वीणा सिन्हा का निधन, न्यायिक कार्य से अलग रहे वकील

Darbhanga News:दरभंगा बार एसोसिएशन की अधिवक्ता वीणा सिन्हा के निधन की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक छा गया.

By PRABHAT KUMAR | October 15, 2025 9:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा बार एसोसिएशन की अधिवक्ता वीणा सिन्हा के निधन की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक छा गया. वकालतखाना भवन में बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चन्द्रधर मल्लिक की अध्यक्षता में शोक सभा की गयी. अधिवक्ताओं ने मृतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. महासचिव कृष्ण कुमार मिश्रा ने मृतक के सम्मान में अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य से अलग रहने की घोषणा की. इस निर्णय की सूचना सभी न्यायालयों को भेज दी गयी. मौके पर अनीता आनंद, रेणू कुमारी, मंजू कुमारी, राधिका कुमारी सिंह, कुमारी कविता सिन्हा, मांडवी, कीर्ति रुपम, प्रतिमा लाल ने साथी अधिवक्ता से जुड़े संस्मरण साझा किये. इस दौरान अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी, विष्णु कांत चौधरी, संजीव कुमार, युगल किशोर मिश्र, ऋषिकेश कुमार ठाकुर, रतन कुमार झा, मुरारीलाल केवट, रामनरेश यादव, अमरप्रकाश, आलोक आनंद आदि माैजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है