Darbhanga News: बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए परीक्षा 28 को

Darbhanga News:दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा सीइटी-बीएड 2025 का 28 मई बुधवार को पूर्वाह्ण 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ली जायेगी.

By PRABHAT KUMAR | May 25, 2025 10:13 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा सीइटी-बीएड 2025 का 28 मई बुधवार को पूर्वाह्ण 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ली जायेगी. राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा को सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने लनामिवि को सौंपी है. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने बताया कि स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी की समीक्षा निरंतर की जा रही है. प्रत्येक चरण के कार्यक्रम नियत मानदंड के अनुरूप किए जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को आरा, गया, पटना, हाजीपुर, छपरा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर व मुंगेर परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक दल को रवाना किया गया. ये संबंधित जिला के जोनल को-ऑर्डिनेटर, यूनिवर्सिटी नोडल ऑफिसर व केंद्राधीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने में मदद करेंगे. इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव डाॅ दिव्या रानी हांसदा व कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

यहां बनाये गये इतने केंद्र

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि राज्य के 11 शहरों में 214 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें आरा में 15, भागलपुर में 15, छपरा में नौ, दरभंगा में 28, गया में नौ, मधेपुरा में 13, मुंगेर में 11, मुजफ्फरपुर में 29, पटना में 50, पूर्णिया में 13 व हाजीपुर में नौ परीक्षा केंद्र शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए है. 214 परीक्षा केंद्रों में 137 केंद्र महिला अभ्यर्थियों के लिए तथा 77 पुरुष अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए हैं.

सीइटी- बीएड 2025 परीक्षा में अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 8.30 बजे केंद्र पर पहुंचना है. 10.30 बजे के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है. प्रवेश पत्र 21 मई से डाउनलोड हो रहे हैं. आंकड़ों की बात करें तो अभीतक लगभग 1,15,000 अभ्यर्थियों ने अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है