Darbhanga News: अस्पताल रोड में जलजमाव से आवागमन कठिन, पंपसेट से नप प्रशासन ने हटाया पानी

Darbhanga News:नगर पंचायत बाजार स्थित अस्पताल रोड में बारिश का पानी सड़क पर झील जैसा दिख रहा है.

By PRABHAT KUMAR | May 6, 2025 10:41 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. नगर पंचायत बाजार स्थित अस्पताल रोड में बारिश का पानी सड़क पर झील जैसा दिख रहा है. इसमें राहगीर रेंगते हुए तो बाइक व अन्य गाड़ियां रुक-रुककर सड़क पार करती दिखी. सतर्क होकर पैदल या बाइक नहीं चलाने पर यहां दुर्घटना की आशंका है. इससे पहले भी कई बार इ-रिक्शा पलट चुकी है. वहीं नगर प्रशासन इसके स्थायी निदान की दिशा में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. हालांकि मंगलवार की दोपहर के बाद बारिश का पानी मशीन के माध्यम से निकालकर आवागमन बहाल कर दिया गया. लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में बाजार में आवागमन लोगों के लिए मुश्किल हो जायेगा. लोगों ने नगर प्रशासन से इसके स्थायी निदान के लिए नाला का निर्माण कराने की मांग की है. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि मशीन द्वारा पानी निकाल दिया गया है. जेइ को बुलाकर स्थल निरीक्षण कर समस्या का स्थायी समाधान बहुत जल्द कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है