Darbhanga News: मानसून पूर्व नाला उड़ाही के लिए निगम ने तैयार की कार्ययोजना

Darbhanga News:मानसून आने से पूर्व नाला उड़ाही के लिए नगर निगम प्रशासन ने कार्य योजना तैयार किया है.

By PRABHAT KUMAR | April 2, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मानसून आने से पूर्व नाला उड़ाही के लिए नगर निगम प्रशासन ने कार्य योजना तैयार किया है. वार्डों के सभी नालाें, मुख्य व बड़े नालाें की गहन उड़ाही के वार्ड जमादार से लेकर अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी है. कोताही बरतनेवाले कर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. इस बावत वार्ड जमादार, जोन प्रभारियों, स्वच्छता पदाधिकारी, अभियंताओं को नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने आदेश जारी कर इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए कहा है. सभी छोटे-बड़े नालाें की 25 मई तक सफाई कराने का निर्देश दिया है. उड़ाही का काम जोनवार गठित गैंग मजदूरों से कराया जाएगा. वरीय प्रभार में उपनगर आयुक्त मो. फिरोज रहेंगे.

इनकी लगी ड्यूटी

वार्ड एक से 24 तक सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी शांति रमण एवं वार्ड 25 से 48 तक निखिल चौरसिया साफ-सफाई का भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण करेंगे. साथ ही प्रतिवेदन वरीय प्रभारी को सौंपेंगे. सभी वार्ड और तीनों जोन के अंतर्गत आने वाले छोटे-बड़े नालाें का भ्रमणशील रह उड़ाही कार्य का निरीक्षण करेंगे. एइ सउद आलम, ज्योति रानी, चेतन आनंद मुख्य नाला, पुल-पुलिया, कल्वर्ट तथा भूमिगत नाला पर आवश्यकता अनुसार स्लैब लगवाने के साथ-साथ विशेष सफाई कार्य कराएंगे. एइ यांत्रिक अभियंता अनिमा भारती व जेइ यांत्रिक प्रभात कुमार को जलजमाव क्षेत्र में अपनी देख-रेख में पंप सेट लगाने के साथ खराब यंत्रों को ठीक कराना सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है. वाहन सह गोदाम प्रभारी सूरज कुमार को नाला सफाई के लिए जेसीबी, रोबोट, टीपर व्यवस्था कराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है