Darbhanga News: 94.4 प्रतिशत अंक के साथ आस्था आनंद और शाश्वत द्विवेदी बनें 10वीं के टॉपर

Darbhanga News:रामबाग स्थित दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल के पहले बैच ने आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

By PRABHAT KUMAR | April 30, 2025 11:09 PM

Darbhanga News: दरभंगा. रामबाग स्थित दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल के पहले बैच ने आइसीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन से न केवल माता-पिता और शिक्षकों को गौरवान्वित किया, बल्कि जिले में विद्यालय की पहचान को और सुदृढ़ किया है. स्कूल के संयुक्त टॉपर्स आस्था आनंद और शाश्वत द्विवेदी रहे, जिन्होंने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. दोनों ने बताया कि वे डॉक्टर बनना चाहते हैं. चिकित्सा क्षेत्र में सेवा करना चाहते हैं. संस्थान के अन्य मेधावी छात्रों में हृषिकेश कुमार (91.0), अभिनव राज (91.0), आर्या कुमारी, अनुराग, कुशाग्र अग्रवाल, आलोक कुमार, शौर्य यादव और श्रेयान कुमार प्रमुख हैं.

वित्तीय सलाहकार आशुतोष द्विवेदी के पुत्र हैं शाश्वत

शाश्वत द्विवेदी के पिता आशुतोष द्विवेदी वित्तीय सलाहकार हैं, जबकि माता साधना द्विवेदी ऑनलाइन व्यवसायी हैं. शाश्वत की सफलता उनके माता-पिता के आधुनिक दृष्टिकोण और सतत सहयोग का प्रतीक है. आस्था आनंद के पिता मुरलीधर झा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जोगियारा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. उनकी माता मुन्नी कुमारी गृहिणी हैं. आस्था की सफलता में उनके माता-पिता की शिक्षा की प्रति गंभीरता और नैतिक मूल्यों की अहम भूमिका रही है.

शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम- शालिनी

विद्यालय की एचएम शालिनी कुमारी ने शानदार उपलब्धि पर छात्रों को बधाई दी. कहा कि यह परिणाम हमारे शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है. पहले बैच की इस सफलता से स्कूल परिवार गर्वान्वित है.

अभिभावकों का विश्वास ही स्कूल के लिये प्रेरणा- डॉ विशाल गौरव

विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल गौरव ने बेहतर रिजल्ट को लेकर अभिभावकों का आभार जताया. कहा कि वे उन सभी माता-पिताओं का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास जताया और अपने बच्चों को पढ़ाने का अवसर दिया. यह विश्वास ही हमारी प्रेरणा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है