Darbhanga News: सर्पदंश से ओझौल में युवक की मौत, मचा कोहराम
Darbhanga News:ओझौल निवासी उपेंद्र सिंह के 39 वर्षीय पुत्र रणजीत सिंह की मौत शनिवार की रात सर्पदंश से हो गयी.
Darbhanga News: बहादुरपुर. ओझौल निवासी उपेंद्र सिंह के 39 वर्षीय पुत्र रणजीत सिंह की मौत शनिवार की रात सर्पदंश से हो गयी. बताया जाता है कि शनिवार की रात रणजीत को किसी विषैले सर्प ने डंस लिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना बेंता थाना को दी. सूचना पर पहुंची बेंता पुलिस ने शव अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया. इधर पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ उसके घर पर लग गयी. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था. उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रणजीत को एक लड़का व एक लड़की है. उसी के सहारे परिवार का भरण-पोषण हो रहा था. उसकी मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
