Darbhanga News: बिजली के करेंट से युवक की मौत
Darbhanga News:हिरणी गांव में बुधवार की अपराह्न बिजली के करेंट से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. हिरणी गांव में बुधवार की अपराह्न बिजली के करेंट से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि हिरणी निवासी रामानंद चौधरी का पुत्र प्रभाकर चौधरी गांव में ही किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए प्रभाकर ने बिजली पंखा का स्वीच जैसे ही ऑन करने हाथ की अंगुली सटायी कि स्वीच में प्रवाहित बिजली करंट के स्पर्श में आकर छटपटाने लगा. उस समय दुकान पर एक ग्राहक खड़े थे, जो उसे बचाने के प्रयास किया, परन्तु ग्राहक भी झटके के साथ दूर जा गिरे. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग व परिजनों ने प्रभाकर को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत देख चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. रेफर होने पर परिजनों ने उसे सुपौल बाजार स्थित प्रथम हॉस्पीटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रभाकर की मौत की खबर से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों के बीच में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
