Darbhanga News: ससुराल जा रहे अफजला के युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत
Darbhanga News:बिरौल-गंडौल मुख्य मार्ग में बड़गांव थाना क्षेत्र के तेनुआ चौक के निकट शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी.
Darbhanga News: बिरौल. बिरौल-गंडौल मुख्य मार्ग में बड़गांव थाना क्षेत्र के तेनुआ चौक के निकट शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लदहो पंचायत के अफजला निवासी फेकन मुखिया के 35 वर्षीय पुत्र मनीष मुखिया के रूप में हुई. बताया जाता है कि मनीष किसी कार्य से अपने ससुराल जा रहा था, इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी. इस घटना में मनीष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ठोकर लगने के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर मनीष की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है. गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की आठ माह की गर्भवती पत्नी सुमित्रा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उसे एक बेटा और दो बेटियां हैं. मनीष की मौत ने उनका भविष्य अंधकार हो गया है. मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था. पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था. मां गंभीर रूप से बीमार रहती है. घर की आर्थिक स्थिति पहले से ही ठीक नहीं है. मनीष व उसके बड़े भाई बंटू अनुमंडल परिसर में वर्षों से चाय-नाश्ते की दुकान चला परिवार का भरण-पोषण करते थे. मनीष की मौत से परिवार की आर्थिक रीढ़ टूट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
