बिहार में कई माननीय ऐसे, जो कभी शराब नहीं छोड़ सकते : जीतन राम मांझी

दरभंगा : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तान अवाम मोरचा हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अाज राज्य में शुक्रवार से होने वाली शराबबंदी को दिखावा करार देते हुएनीतीश सरकारपर जमकरनिशाना साधाहै.जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ण शराबबंदी क्यों नहीं लागू करते है. उन्होंने कहा कि नयी शराब नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 9:45 PM

दरभंगा : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तान अवाम मोरचा हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अाज राज्य में शुक्रवार से होने वाली शराबबंदी को दिखावा करार देते हुएनीतीश सरकारपर जमकरनिशाना साधाहै.जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ण शराबबंदी क्यों नहीं लागू करते है. उन्होंने कहा कि नयी शराब नीति में कई खामियां हैं.मांझीने कहा कि शपथ लेने वालों में कई माननीय तो ऐसे हैं, जो कभी भी शराब नहीं छोड़ सकते है.

दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुएजीतनराम मांझी ने यहबातेंकहीं.उन्होंनेकहापूर्ण शराबबंदी को नहीं लागूकिये जाने से साफ होता है किसीएमनीतीश किसी के दवाब में हैं. विधानसभा में विधायकों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली है, इस पर तंज कसते हुए मांझी ने कहा कि यह सब दिखावा मात्र है. शपथ लेने वालों में कई माननीय तो ऐसे हैं जो कभी शराब नहीं छोड़ सकते.

मांझी ने कहा कि शराबबंदी से बेरोजगारी बढ़ेगी. दूसरी बात कि अब गरीबों को शराब पीने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, जिससे उनकी आर्थिक हालत और कमजोर होगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद को शराबबंदी का पक्षधर बताते हुए कहा, मैं पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में हूं. नयी शराब नीति में पुलिस गरीबों को पकड़कर उनके पास शराब हाेने की झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल भेज देगी. गौर होकि बिहार विधानसभा के दोनों सदनों में बुधवार को बिहार उत्पाद विधेयक 2016 सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है.