पार्षद का देवर गिरफ्तार

पार्षद का देवर गिरफ्तार दरभंगा : वार्ड नंबर 37 के वार्ड पार्षद के देवर चंदन गुप्ता को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में हिरासत में लिया गया है. लहेरियासराय थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि मतदान की पूर्व देर रात में एक दल के प्रत्याशी के समर्थन में पैसा तथा सामग्री बांटते उन्हें हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 10:19 PM

पार्षद का देवर गिरफ्तार दरभंगा : वार्ड नंबर 37 के वार्ड पार्षद के देवर चंदन गुप्ता को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में हिरासत में लिया गया है. लहेरियासराय थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि मतदान की पूर्व देर रात में एक दल के प्रत्याशी के समर्थन में पैसा तथा सामग्री बांटते उन्हें हिरासत में लिया गया. चंदन आचार संहिता के दोषी पाये गये हैं.