अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के कई गांवों मे मंगलवार को गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष देवानन्द राउत ने अवैध शराब कारोबारी के यहां छापामारी की. इस दौरान बंगरहठा गाव के विनोद महतो के ताड़ीखाना छापामारी के दौरान विदेशी शराब की नौ बौतलें तथा देसी शराब की 6 बौतलें बरामद की. थानाध्यक्ष ने कारोबारी महतो को गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:05 PM

घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के कई गांवों मे मंगलवार को गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष देवानन्द राउत ने अवैध शराब कारोबारी के यहां छापामारी की. इस दौरान बंगरहठा गाव के विनोद महतो के ताड़ीखाना छापामारी के दौरान विदेशी शराब की नौ बौतलें तथा देसी शराब की 6 बौतलें बरामद की. थानाध्यक्ष ने कारोबारी महतो को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया.