Darbhanga News: दरभंगा से 18 दिनों में कुल 396 विमानों का होना था परिचालन, उड़े मात्र 218

Darbhanga News:डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से मार्च माह में समर शेड्यूल जारी किया गया था.

By PRABHAT KUMAR | April 19, 2025 11:03 PM

Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से मार्च माह में समर शेड्यूल जारी किया गया था. इसके तहत दरभंगा हवाई अड्डा से रोजाना 22 विमानों के आवाजाही होनी थी. लेकिन, यह कागज पर ही सिमट कर रह गया है. शेड्यूल जारी होने के 18 दिन बीतने के बावजूद एयरलाइंस इसका अनुपालन नहीं कर रहा है. स्लॉट लेने के बाद भी कंपनी उसके मुताबिक विमानों का परिचालन नहीं कर रहा. नये शेड्युल के मुताबिक रोजाना 22 फ्लाइट का परिचालन होना है. जबकि वर्तमान में यहां से मात्र 12 से 14 जहाज का आवागमन हो रहा है. 30 मार्च से 16 अप्रैल की अवधि में कुल 396 विमानों की आवाजाही होनी थी. जबकि जानकारी के अनुसार मात्र 218 फ्लाइट का आवागमन हुआ. स्लॉट के मुताबिक सेवा नहीं मिलने से यात्री परेशान

समर शेडयूल में स्पाइसजेट ने दिल्ली रूट पर रोजाना दो- दो यानी चार विमान परिचालन को लेकर स्लॉट ले रखा है. जबकि कंपनी की ओर से इस रूट पर एक-एक जहाज का सर्विस दिया जा रहा है. वहीं मुंबई व बेंगलुरू रूट पर भी रोजाना सर्विस के बजाय अनयिमित सेवा से यात्री परेशान हैं. बेंगलुरू रूट पर पिछले माह से सेवा ठप है. अकासा ने दिल्ली सहित मुंबई रूट पर सेवा देने को लेकर स्लॉट ले रखा है. लेकिन, अभी तक जहाजों के परिचालन को लेकर कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गयी है. सूत्रों के अनुसार विमान के अभाव में स्लॉट के मुताबिक विमान सेवा का परिचालन नहीं हो रहा है.

यात्रियों की संख्या में होती इजाफा

पांच साल पहले आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा से यात्री विमान सेवा की शुरुआत की गयी थी. नये शेड्यूल के मुताबिक पूरी क्षमता से उड़ान सेवा संचालित होने से यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा की संभावना बनी थी. विभाग के राजस्व में भी इससे बढ़ोतरी होती. लेकिन, वास्तविक स्थिति इससे पड़े है. वर्तमान में रोजाना 12 से 14 विमानों में 1500 से 2000 लोग आवागमन करते हैं. पूरी क्षमता से विमान सेवा शुरू होने पर यात्रियों की संख्या 3500 को पार कर सकती थी.

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता रूट पर सर्विस

दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सेवा दी जा रही है. इन रूटों पर तीन विमानन कंपनी स्पाइसजेट, इंडिगो व अकासा की सीधी उड़ान सेवा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है