Darbhanga News: जिले के स्कूलों में पदस्थापित किए गए 3030 शिक्षक

Darbhanga News:जिले में 3030 शिक्षक पदस्थापित किये गये हैं. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की पोस्टिंग की सूची मंगलवार को देर शाम जारी की है.

By PRABHAT KUMAR | May 6, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बीपीएससी से चयनित टीआरई 03 के तहत जिले में 3030 शिक्षक पदस्थापित किये गये हैं. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की पोस्टिंग की सूची मंगलवार को देर शाम जारी की है. शिक्षक जिले के भिन्न-भिन्न प्रखंडों के स्कूलों में पदस्थापित किए गए हैं. विगत के दोनों चरणों की ही तरह किसी भी शिक्षक का पदस्थापन शहर के स्कूलों में नहीं किया गया है. शहर से सटे प्रखंडों के साथ-साथ सुदूरवर्ती प्रखंडों के स्कूलों में ये शिक्षक पदस्थापित किए गए हैं. इसमें प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों के शिक्षक शामिल हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन शिक्षकों को स्कूल ज्वाइनिंग लेटर कब तक मिलेगा एवं आगे की क्या प्रक्रिया होगा? जानकारी के अनुसार शिक्षकों को 15 मई तक पदस्थापित स्कूल में योगदान कर लेना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है