जिला बनाने के लिए मंत्री से मिलेगा शिष्टमंडल

बेनीपुर. बेनीपुर जनाधिकार मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक अध्यक्ष अवधेश कुमार झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बहेड़ा में हुई. इसमें महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. ... बैठक में सर्वसम्मति से जिला एवं प्रखंड बनाने की मांग को लेकर 11 सदस्यीय टीम मंत्री व सांसद से मिलने के लिए गठन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 10:02 PM

बेनीपुर. बेनीपुर जनाधिकार मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक अध्यक्ष अवधेश कुमार झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बहेड़ा में हुई. इसमें महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

बैठक में सर्वसम्मति से जिला एवं प्रखंड बनाने की मांग को लेकर 11 सदस्यीय टीम मंत्री व सांसद से मिलने के लिए गठन किया गया.

इसमें अवधेश कुमार झा, डॉ रमण कुमार झा, चौधरी रामाश्रय राय, पवन कुमार ठाकुर, कमल नारायण झा, विश्वंभर मिश्र, नरेश नारायण चौधरी, रामसागर ठाकुर, दुर्गानंद झा, गिरींद्र मोहन झा, मुकुंद कुमार झा को रखा गया है. टीम जलसंसाधन विकास मंत्री विजय चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र, प्रतिपक्ष नेता नंद किशोर यादव, सुशील कुमार मोदी व सांसद कीर्ति झा आजाद से मिलकर मांग पत्र देगी. बैठक में रामरसिक ठाकुर, सजीम खां, विनय मिश्र, घुरण सदा, शंभू नाथ झा आदि मौजूद थे.