इंदु ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण

गंगेश हत्या कांड में था मुख्य आरोपितरिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछदरभंगा. गंगेश हत्या कांड के मुख्य आरोपित इंदु झा ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस पूछताछ के लिए इंदु झा को रिमांड पर ले लिया है. जानकारी के अनुसार गंगेश हत्याकांड के मुख्य आरोपित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर नवटोलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

गंगेश हत्या कांड में था मुख्य आरोपितरिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछदरभंगा. गंगेश हत्या कांड के मुख्य आरोपित इंदु झा ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस पूछताछ के लिए इंदु झा को रिमांड पर ले लिया है. जानकारी के अनुसार गंगेश हत्याकांड के मुख्य आरोपित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर नवटोलिया निवासी राम विनोद झा के पुत्र इंदु झा ने सोमवार को जिला न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस कई दिनों से आरोपित इंदु झा क ी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. इंदु झा पर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सिनुआर गोपाल गांव निवासी स्व. सुरेंद्र कुंवर के पुत्र गंगेश कुमार को गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस के अनुसार इंदु झा के विरुद्ध कई साक्ष्य पुलिस के पास मौजूद है. वहीं हत्या के बाद पुलिस अनुसंधान में एक आई विटनेस की बात सामने आयी है. हालांकि पुलिस इंदु झा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव में बगीचा के पास दिन दहाड़े गंगेश कुंवर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में गंगेश की बहन सुनीता देवी ने हत्या की प्राथमिकी बहादुरपुर थाना में दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया था. बाद में पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस ने रिहा कर दिया. एसएसपी मनु महाराज ने गंगेश हत्या कांड के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी करने का आदेश जारी कर रखा था.