Darbhanga News: इंटर की कॉपी मूल्यांकन को लेकर 1915 के विरुद्ध लगभग 1335 शिक्षकों ने किया योगदान

Darbhanga News:इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गुरुवार से जिले के 05 केंद्र पर प्रारंभ हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:34 PM

Darbhanga News: दरभंगा. इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गुरुवार से जिले के 05 केंद्र पर प्रारंभ हो गया. पहले दिन शिक्षकों का याेगदान लिया गया. कॉपी जांच कार्य कल शुक्रवार से शुरू होगा. 1915 के विरुद्ध लगभग 1335 मूल्यांकन कर्ताओं ने योगदान दिया है. इनको लगभग 03 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 10 मार्च तक संपन्न कर लेना है. जानकारी के अनुसार सीएम साइंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज, महात्मा गांधी कॉलेज, एमएल एकेडमी को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. मूल्यांकन कार्य के लिये जिले को सबसे अधिक हिंदी व अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिका मिली है. फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ की उत्तर पुस्तिका की संख्या भी काफी बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है