Darbhanga New : विभिन्न लाभुक योजनाओं से वंचित हो जायेंगे 12 लाख छात्र

Darbhanga New :प्रदेश के करीब 12 लाख छात्र-छात्राओं के बैंक डिटेल में त्रुटि के कारण उनके योजनाओं से वंचित होने की संभावना है.

By PRABHAT KUMAR | March 13, 2025 10:27 PM

Darbhanga New : दरभंगा. सरकारी स्कूलों में पहली से बारहवीं तक अध्ययनरत 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न लाभुक योजनाओं यथा पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल इत्यादि का लाभ मिलना है. यह इ शिक्षा कोष पोर्टल पर संबंधित छात्र के आंकड़ों के आधार पर डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होना है. किंतु, प्रदेश के करीब 12 लाख छात्र-छात्राओं के बैंक डिटेल में त्रुटि के कारण उनके योजनाओं से वंचित होने की संभावना है. हालांकि माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने जिले को आंकड़ों की त्रुटि का निराकरण करने के निर्देश दी है. कहा है कि 7.5 लाख छात्र ऐसे हैं, जिनका बैंक अकाउंट अस्तित्व में नहीं है. इसी प्रकार 683 छात्र-छात्राओं के डाटा का अकाउंट एवं आइएफएससी कोड में अंतर है. छात्रों के 4.22 लाख डाटा में बैंक का नाम पीएफएमएस से मेल नहीं खा रहा है. 844 मामलों में अकाउंट क्लोज बताया जा रहा है. इस प्रकार अन्य मामले मिलकर 11.86 लाख छात्र-छात्राओं के बैंक से संबंधित त्रुटि के कारण राशि उपलब्ध नहीं करायी जा सकती है..उन्होंने विद्यालय प्रधान के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर त्रुटि का निपटारा करने के निर्देश दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है