Darbhanga News: खदेड़कर पुलिस ने पिकअप को पकड़ा, बरामद हुई 1148 लीटर विदेशी शराब

Darbhanga News:भालपट्टी पुलिस ने बुधवार की देर शाम भालपट्टी काली मंदिर के निकट वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन से 1148.04 लीटर विदेशी शराब जब्त की.

By PRABHAT KUMAR | April 17, 2025 10:22 PM

Darbhanga News: सदर. भालपट्टी पुलिस ने बुधवार की देर शाम भालपट्टी काली मंदिर के निकट वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन से 1148.04 लीटर विदेशी शराब जब्त की. हालांकि वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हाे गया. थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने पिकअप को रोकने की कोशिश की तो चालक वाहन को तेजी से भगाने का प्रयास करने लगा. शक होने पर पिकअप का पीछा किया गया. पुलिस को पीछे आते देख चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 1148.04 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में फरार चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस उसकी पहचान करने तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शराब बिहार के बाहर से तस्करी कर लायी जा रही थी. किसी बड़े गिरोह से इसका संबंध हो सकता है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब किन-किन स्थानों पर सप्लाई की जानी थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. मामले को लेकर उत्पाद विभाग को भी सूचना दी गयी है. संयुक्त कार्रवाई की योजना बन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है