नीतीश ने दरभंगा में किया पानी टंकी का उद्घाटन, इलाके को मिला 340 करोड़ की योजनाओं का तोहफा

दरभंगा / समस्तीपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी विकास समीक्षा यात्रा के तहत शनिवार को दरभंगा और समस्तीपुर जिले के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान दरभंगा में 340 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया और हर घर नल का जल योजना के तहत पानी टंकी का उद्घाटन किया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2017 1:56 PM

दरभंगा / समस्तीपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी विकास समीक्षा यात्रा के तहत शनिवार को दरभंगा और समस्तीपुर जिले के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान दरभंगा में 340 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया और हर घर नल का जल योजना के तहत पानी टंकी का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दरभंगा के कमलपुर गांव की महादलित बस्ती का भ्रमण भी किया. उन्होंने बस्ती में घूम-घूम कर विकास योजनाओं का जायजा लिया और जरूरत महसूस हुई, वहां अधिकारियों को सलाह भी दिया. शनिवार को यात्रा के क्रम में सीएम सबसे पहले दरभंगा जिला मुख्यालय पहुंचे. मौसम खराब होने की वजह से वह सड़क मार्ग से बिरौल पहुंचे. मुख्यमंत्रीको शिवनगर घाट उच्च विद्यालय परिसर में उनके सभा स्‍थल पर बिहार के नक्शे की रंगोली लोगों को आकर्षित करती दिखी. दरभंगा के बाद मुख्यमंत्री सीधे समस्तीपुर जिले के लिए रवाना हो जायेंगे.

इससे पूर्व शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के गायघाट के जारंग में एक जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान ही लोगों ने मुख्यमंत्री को आवेदन देने के लिए हंगामा शुरू कर दिया था. उसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि आवेदन ले लीजिए. मुख्यमंत्री ने आवेदन देने वालों को कहा कि वह सभी आवेदनों को ध्यान से पढ़ते हैं और कार्रवाई लायक हुआ, तो उस पर संज्ञान भी लेते हैं. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी 6 फरवरी 2009 की पूर्व में हुई यात्रा को याद करते हुए निश्चय यात्रा की चर्चा की. उन्होंने लोगों से दहेज विरोधी अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान बाल विवाह और दहेज प्रथा की कड़ी आलोचना करते हुए, इससे होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुल 347 योजनाएं, जिनकी राशि 467 करोड़ है, उसका उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों को सात निश्चय के तहत हर घर को दी जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के बारे में निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि हर घर में पीने का स्वच्छ जल और हर घर के लिए शौचालय का निर्माण हो रहा है. हर घर तक पक्की गली और नाली का निर्माण एवं बिजली उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बिहार में पंचायत चुनाव में महिलाओं को मिले 50 फीसदी आरक्षण की भी चर्चा की थी. सीएम ने लोगों को जनवरी में आयोजित मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए शपथ दिलवाया और कहा कि अगले वर्ष तक हर घर को बिजली मुहैया करा दी जायेगी. इससे पूर्व सीतामढ़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि सामाजिक कुरीतियों को दूर किये बिना विकास का लाभ नहीं मिलेगा. पूर्ण शराबबंदी के बाद पैसा परिवार कल्याण पर खर्च हो रहा है.

सीएम ने कहा था कि शराबबंदी, बाल विवाह और जाति प्रथा के खिलाफ अभियान चलाकर हमने बिहार में सामाजिक परिवर्तन की बुनियाद रख दी है.इससे सख्ती से लागू करने के साथ साथ आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि सड़कें, पुल-पुलिया बनते रहेंगे, बिजली भी मिलेगी, लेकिन, जब तक कुरीति दूर नहीं होगी तब तक विकास का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार अब सामाजिक समस्याओं को दूर करने को संकल्पित है. मुख्यमंत्री अपनी प्रथम चरण की विकास समीक्षा यात्रा के तीसरे दिन गुरुवार को सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के राघोपुर बखरी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में धान की खरीद अब 19 फीसदी नमी पर होगी. उन्होंने केंद्र सरकार को 17 से 19 फीसदी तक नमी वाले धान स्वीकार करने का सुझाव दिया. इस सुझाव पर अब केंद्र की मुहर लग गई है. इसलिए किसानों से धान की खरीद अब 19 फीसदी तक नमी रहने पर की जाएगी.

यह भी पढ़ें-
लालू के नीतीश की समीक्षा यात्रा को घोटाला कहने के बाद राजनीति तेज, जदयू का जवाब

Next Article

Exit mobile version