Bihar Weather: दरभंगा में आसमान से उतरी मौत, बिहार के 16 जिलों में तेज आंधी बारिश और ओलावृष्टि

Bihar Weather: बिहार में मंगलवार की सुबह से ही राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साफ बारिश और वज्रपात हो रही है. मौसम विभाग के द्वारा राज्य के 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2023 2:09 PM

Bihar Weather: बिहार में मंगलवार की सुबह से ही राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साफ बारिश और वज्रपात हो रही है. मौसम विभाग के द्वारा राज्य के 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच बताया जा रहा है कि दरभंगा के अहियारी दक्षिणी पंचायत एक बुजुर्ग और कहुआ जगदीशपुर गांव में दो किशोरों की मौत हो गयी. वहीं, अहियारी का एक व्यक्ति घायल है. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत बाद दोनों गांवों में मातम का माहौल है.

मवेशी के लिए गए थे चारा लाने

अहियारी दक्षिणी में मृतक की पहचान कैलू राय के पुत्र जगदीश राय (60 वर्ष) के रुप में हुई है. जबकि, बिंदेश्वर राय के पुत्र राम बलम राय (55 वर्ष) गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बाध से मवेशियों के लिए चारा लाने गए थे. इस बीच तेज बारिश शुरू हो गयी. खेत में छिपने के लिए कोई जगह नहीं थी. इसी क्रम में वज्रपात हो गया. हादसे के बाद अहियारी गोट में परिजनों के बीच कोहराम मचा गया. दरभंगा के अलावे गोपालगंज, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली समेत कई जिलों मंलगवार को बारिश हुई.

Also Read: बिहार में आज से होगी प्री मानसून की बारिश, पटना समेत इन जिलों में बदल गया मौसम का मिजाज, जानें ताजा अपडेट
किशोरों के मौत से मचा हाहाकार

कहुआ जगदीशपुर गांव में वज्रपात से मरने वाले किशोरों की पहचान अशोक सहनी के 14 वर्षीय इकलौता पुत्र आनंद सहनी एंव उसी मोहल्ले के लड्डू राम के 13 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार राम के रूप में हुई है. वहीं, इस वज्रपात में लालटुन राम के 15 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार और स्व सूरज राम के 15 वर्षीय पुत्र संतोष राम घायल हो गये. बताया जा रहा है कि सुबह आठ बजे के करीब गांव के समीप मुशहरी गाछी गए थे. इसी बीच बारिश शुरू हो गयी और सभी वज्रपात के शिकार हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version