Kaimur: हुजूर! फसल बेंचकर करनी थी बेटी की शादी, धान चुरा ले गये चोर

Kaimur: कैमूर जिले में चोरों ने घर के बाहर रखे धान को चुरा लिया. पीड़ित किसान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इस फसल को बेचकर बेटी की शादी करने की तैयारी में थे. लेकिन चोरों ने उनकी अरमानों पर पानी फेर दिया.

By Prashant Tiwari | December 17, 2025 5:55 PM

Kaimur: कैमूर जिले में एक पिता की करुण वेदना उस समय आंसू बनकर छलकने लगी, जब कटराकला के निर्मल चौबे ने थानाध्यक्ष से उन चोरों की गिरफ्तारी की फरियाद करते हुए कहा… हुजूर! धान की फसल बेचकर बेटी की शादी नए साल में करनी की तैयारी थी. लेकिन, चोर धान ही चुरा ले गये. खेती ही हमारे परिवार की जीविका का आधार है, अब कैसे बेटी की शादी करेंगे, क्या खायेंगे और कैसे घर का खर्चा चलेगा. ऐसा कह निर्मल चौबे रोने लगे.

घर के बाहर रखे धान को उठा ले गए चोर

दरअसल खेत से धान की फसल हार्वेस्टर से कटाई कराने के बाद निर्मल चौबे ने बिक्री के लिए अपने घर के बाहर रखा था. बुधवार की रात चोरों ने लगभग नौ क्विंटल धान की चोरी कर ली. गुरुवार की अहले सुबह जब घर के सदस्य बाहर निकले, तो धान बिखरा हुआ था. जब देखा गया तो लगभग 20 बोरा धान चोरी कर ली गयी था. इस घटना को देख घर के सदस्य काफी परेशान हो गए.

गांव के लोगों ने पुलिस को दी जानकारी 

जानकारी होते ही गांव के लोग भी पहुंचे और चोरी की जानकारी मोबाइल पुलिस 112 को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात की और थाने में आवेदन देने की बात कह वापस लौट गयीं. पीड़ित के आवेदन के आलोक में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच पुलिस अधिकारी को सौंप दी गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या बोले थानाध्यक्ष?

इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि धान चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है. एफआइआर दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

इसे भी पढ़ें: Bulldozer Action: बेतिया राज के अबैध कब्जे पर चलेगा बुलडोजर, सरकार ने जारी किया आदेश