37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : ठंड के साथ ही कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सहित 14 लोग मिले संक्रमित

इस दौरान ट्रू-नेट जांच के लिए 128 तथा आरटी पीसीआर जांच के लिए 464 सैंपल लिए गये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटी पीसीआर जांच के लिए 450 तथा ट्रू-नेट जांच के लिए 175 सैंपल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.

सीवान. जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 जांच सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके आलम सहित 14 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है.

गुरुवार की रात एमके आलम की तबीयत बिगड़ने पर उनका कोविड-19 जांच ट्रू-नेट मशीन से किया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पटना के पर कर दिया गया.

पटना के एम्स में उनका इलाज चल रहा है. पटना से आइआरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट में सात व्यक्ति संक्रमित मिले.

इसमें आंदर प्रखंड के एक, सदर प्रखंड के दो, बसंतपुर प्रखंड के दो, भगवानपुर हाट प्रखंड के एक तथा हसनपुरा प्रखंड का एक व्यक्ति शामिल है.

शुक्रवार को जिले में 3061 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया. जांच में छह लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं.

इस दौरान ट्रू-नेट जांच के लिए 128 तथा आरटी पीसीआर जांच के लिए 464 सैंपल लिए गये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरटी पीसीआर जांच के लिए 450 तथा ट्रू-नेट जांच के लिए 175 सैंपल का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.

जिले में अब तक चार लाख 72 हजार 48 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इसमें 54 हजार 410 आरटी पीसीआर, 23024 ट्रू नेट तथा तीन लाख 96 हजार 05 सैंपल की रैपिड एंटीजन किट से हुआ है.

इसमें 4512 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है. इसमें से करीब 4445 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत चुके हैं. करीब 32 कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें