Coronavirus in Bihar: कोरोना रोकथाम की दिशा में बिहार ने हासिल किया नया मुकाम, सैंपल जांच में इस स्थान पर बरकरार

Coronavirus in Bihar कोरोना रोकथाम की दिशा में बिहार ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. देश में कोरोना सैंपलों की (Coronavirus Test) जांच के मामले में बिहार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है. बिहार में अब तक कुल दो करोड़ 10 लाख सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

By Prabhat Khabar | February 2, 2021 5:41 PM

Coronavirus in Bihar कोरोना रोकथाम की दिशा में बिहार ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. देश में कोरोना सैंपलों की (Coronavirus Test) जांच के मामले में बिहार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है. बिहार में अब तक कुल दो करोड़ 10 लाख सैंपलों की जांच की जा चुकी है. उधर, उत्तर प्रदेश ने अभी तक कुल दो करोड़ 80 लाख सैंपलों की जांच की है. देश में अभी तक कुल 19 करोड़ 77 लाख कोरोना सैंपलों की जांच की गयी है.

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार ने कोरोना जांच में अभूतपूर्व सफलता पायी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कोरोना को लेकर जो अपडेट जारी किया गया है उसमें देश में कुल 16 लाख 33 हजार 53 एक्टिव केस पाये गये हैं जबकि इसकी तुलना में बिहार में सिर्फ 1154 एक्टिव केस हैं.

इसी प्रकार से रिकवरी के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर कुल 10 करोड़ 44 लाख आठ हजार 406 केस ठीक हो चुके हैं जबकि बिहार में अब तक कुल दो लाख 59 हजार 660 कंफर्म केस में से अभी तक दो लाख 57 हजार 306 लोगों की रिकवरी हो चुकी है. बिहार की रिकवरी रेट 98.98 प्रतिशत दर्ज की गयी है. बता दें कि देश के आठ राज्यों को छोड़कर किसी भी राज्य ने अभी तक एक करोड़ के ऊपर सैंपलों की जांच नहीं की है.

Also Read: Bihar Cabinet Expansion: बिहार कैबिनेट विस्तार से पहले क्या नीतीश कुमार के साथ आएंगे उपेंद्र कुशवाहा? देखें RLSP का नया ट्वीट

Posted By: utpal kant

Next Article

Exit mobile version