पटना में दो नावों के बीच हुई टक्कर, एक नाव सोन नदी में डूबी, दर्जनभर मजदूर लापता

पटना के मनेर इलाके में दो नाव की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक मजदूरों से भरी एक नाव सोन नदी में डूब गयी. एक दर्जन मजदूर लापता बताये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 11:52 AM

पटना: मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा सोन नदी में दो नावों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक नाव बीच नदी में डूब गयी. घटना में नाव पर सवार एक दर्जन मजदूर पानी में डूब गये. जो लापता बताये जा रहे हैं.

बालू नदी नाव बची, मजदूरों की नाव डूबी

ग्रामीणों के मुताबिक रामपुर दियारा के सोन नदी में दो नावों के बीच रविवार की अहले सुबह टक्कर हुई है. एक नाव पर बालू लदा हुआ था. जबकि दूसरे नाव पर लगभग एक दर्जन मजदूर सवार थे. घटना में बालू लदी नाव डूबने से बच गयी. जबकि मजदूरों से भरी नाव सोन नदी की धारा में डूब गयी. नाव पर सवार सभी मजदूर लापता बताये जा रहे हैं.

पटना में दो नावों के बीच हुई टक्कर, एक नाव सोन नदी में डूबी, दर्जनभर मजदूर लापता 3
सारण जिले के रहने वाले हैं सभी मजदूर

ग्रामीणों के अनुसार लापता मजदूर सारण जिले के छपरा के रहने वाले हैं. हैरत की बात यह है कि घटना के बारे में स्थानीय पुलिस प्रशासन अंजन है. बता दें कि मनेर थाना क्षेत्र के सुअर मरवा, पतीला, चौरासी और बिहटा इलाके में नावों के जरिये बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना के बाद भी प्रशासन इस माले को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. जिस वजह से आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं.

30 दिसंबर को भी हुआ था नाव हादसा

बताते चलें कि बीते 30 दिसंबर को भी महावीर टोला घाट के पास बालू लदी एक नाव नदी में डूब गयी थी. इस घटना में कई मजदूरों की मौत डूबने के चलते लापता हो गये थे. ब्रह्मचारी गांव के रहने वाले 6 मजदूर अभी भी लापता है.

Next Article

Exit mobile version