चुनाव में झटके के बाद चिराग पासवान की LJP को सदमा, JDU का दामन थामने वाले हैं पार्टी के कई दिग्गज नेता

लोजपा के कई सीनियर लीडर्स के जेडीयू के दामन थामने की खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) के कई खास नेता जेडीयू में जाने का ऐलान कर सकते हैं. गुरुवार को जेडीयू मुख्यालय में मिलन समारोह (JDU Milan Samaroh) हो रहा है. इसमें रामेश्वर चौरसिया, केशव सिंह के नेतृत्व में कई नेतागण जेडीयू में शामिल हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2021 12:36 PM

बिहार में विधानसभा चुनाव रिजल्ट में झटका झेल चुके चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी लोजपा के लिए सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. लोजपा के कई सीनियर लीडर्स के जेडीयू के दामन थामने की खबरें आ रही हैं. माना जा रहा है कि चिराग पासवान के कई खास नेता जेडीयू में जाने का ऐलान कर सकते हैं. गुरुवार को जेडीयू मुख्यालय में मिलन समारोह (JDU Milan Samaroh) हो रहा है. इसमें दिग्गज नेता रामेश्वर चौरसिया, केशव सिंह के नेतृत्व में कई नेतागण जेडीयू में शामिल हो सकते हैं.

Also Read: Bihar Politics: चिराग पासवान को बड़ा झटका! 18 को LJP के कई नेता और कार्यकर्ता JDU में होंगे शामिल
रामेश्वर चौरिसया का जेडीयू में जाना लगभग तय

चुनाव के दौरान बीजेपी से लोजपा में जाने वाले रामेश्वर चौरसिया के अलावा केशव सिंह समेत कई नेता जेडीयू की सदस्यता लेने वाले हैं. इसके पहले बुधवार को रामेश्वर चौरसिया ने लोजपा से इस्तीफा दे दिया था. कई सालों तक रामेश्वर चौरसिया ने बीजेपी को आगे बढ़ाने का काम किया था. बिहार में चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले उन्होंने लोजपा में जाने का ऐलान किया. अब, वो जेडीयू में जाने वाले हैं.

Also Read: Bihar Politics: BJP के ‘चिराग’ के जवाब में JDU का ‘कन्हैया’? जेएनयू के पूर्व छात्रनेता की अशोक चौधरी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
केशव सिंह को खोना लोजपा के लिए बड़ा सबक

लोजपा में केशव सिंह कद्दावर नेता रहे हैं. बिहार चुनाव के रिजल्ट निकलने के बाद केशव सिंह ने पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिए थे. उस दौरान केशव सिंह ने चिराग पासवान पर भी खूब हमले किए थे. पिछले साल नवंबर में चिराग पासवान ने केशव सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब, केशव सिंह सहयोगियों के साथ जेडीयू में जाने वाले हैं. उनका जाना लोजपा को कहीं ना कहीं कमजोर ही करेगा.

Next Article

Exit mobile version