Chhath 2025: दुनिया देख रही बिहार की आस्था का महापर्व! ये युवा क्रिएटर्स कौन हैं, जिनकी रील्स देख लोग हो रहे भावुक?
Chhath 2025: बिहार के पांच युवा क्रिएटर्स की ‘छठ मत छोड़ना’ अपील और लोक-संस्कृति से भरी रील्स ने सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इमोशन के साथ इन क्रिएटर्स ने छठ के 36 घंटे के उपवास का वैज्ञानिक रहस्य भी बताया है. ये डिजिटल सितारे अपनी हाइ क्वालिटी कंटेंट से छठ महापर्व की धूम देश-दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचा रहे हैं.
Chhath 2025: बिहार के लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा अब देश-दुनिया के करोड़ों लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंच रही है. पर्व में भले ही अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन प्रदेश के युवा और डिजिटल क्रिएटर दुर्गा पूजा के तुरंत बाद से ही छठ महापर्व की महिमा और भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाती हुई रील्स और डॉक्यूमेंट्री साझा करते हैं.
इन क्रिएटर ने पटना, औरंगाबाद, बक्सर, मधुबनी समेत विभिन्न जगहों की भक्तिमय पूजा, पारंपरिक विधि-विधान और छठ की महत्ता को बेहद मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया है. उनके उच्च-गुणवत्ता वाले और भावुक कंटेंट को लाखों व्यूज मिल रहे हैं. इन युवाओं ने अपनी रचनात्मकता से छठ महापर्व को एक नए मंच पर स्थापित कर दिया है, जिसकी तैयारी वे दो से तीन माह पहले से ही शुरू कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: आशा के किरदार में डायन प्रथा से लड़ीं Indu Prasad, बोलीं- रियल कब्रिस्तान में शूट करना डरावना था..
एक बिहारी: भावनात्मक कंटेंट ‘छठ मत छोड़ना’ को मिली सराहना
एक बिहारी हैंडल से चर्चित ऐश्वर्य आनंद की आवाज छठ के भावनात्मक पक्ष से लोगों को गहराई से जोड़तीहै. वह बताते हैं कि पिछले साल की लोकप्रिय सीरीज ‘क्या है छठ’ को आगे बढ़ाते हुए इस बार दो नए वीडियो रिलीज किए हैं. इनमें से एक को करीब 85 लाख और दूसरे को 30 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने दिवाली के तुरंत बाद ‘अब इंतजार है छठ का’ काउंटडाउन पोस्ट शेयर करना शुरू किया, जिस पर भी 24 घंटे के भीतर 10 लाख से अधिक व्यूज आ रहे हैं. इस वर्ष, ऐश्वर्य ने एक नया और भावनात्मक प्रयोग किया है ‘छठ मत छोड़ना’.
इस सीरीज में घर मत छोड़ना, दादी का आंगन मत छोड़ना जैसे भावुक संदेश हैं. यह वीडियो इतना हाइलाइट हुआ कि ट्विटर (अब एक्स) पर कई वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने इसे ट्वीट किया. दशहरे के बाद से ही उन्होंने इस साल के कंटेंट की शूटिंग शुरू कर दी थी. ऐश्वर्य आनंद (@ekbihari) के 292K फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: पटना के लोग जिंदादिल, मेजबानी व ऊर्जा बेजोड़, Actor Arshad बोले- लिट्टी चोखा का फैन बन गया हूं..
मिथिला मैनर्स: लोक-संस्कृति की खुशबू हर फ्रेम में सहेजने का प्रयास
मिथिला मैनर्स हैंडल से जुड़ीस्वाक्षी बताती हैं कि पिछले साल ‘छठीमइया के इंतजार’ पर बनाए गए उनके छोटे-से भावनात्मक वीडियो को लाखों लोगों ने सराहा और साझा किया था, जिससे उन्हें इस बार कुछ और आत्मीय करने की प्रेरणा मिली. इस वर्ष स्वाक्षी ने इस लोक आस्था के महापर्व को चारों दिनों के लिए सहेजने का निश्चय किया है. वह पिछले एक हफ्ते से लगातार शूटिंग में लगी हुई हैं.
स्वाक्षी कहती हैं कि उनके लिए छठ सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि ‘हमारी मिट्टी की परंपरा, मातृत्व और परिवारों के मिलन का त्योहार है’. मिथिला मैनर्स पर उन्होंने छठ की शुभ शुरुआत ‘छठ आ रहा है..’ वीडियो साझा कर दी है. बाकी सभी वीडियो जल्द ही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर साझा किए जाएंगे. वह उम्मीद जताती हैं कि उनकी इस छोटी-सी कोशिश को भी दर्शकों का वैसा ही प्रेम और आशीर्वाद मिलेगा, जैसा हर बार मिलता रहा है. (@mithilamanners) के 91.8K फॉलोअर्स हैं.
अंकित सिन्हा: औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर की महिमा का बखान
औरंगाबाद जिले के अंकित सिन्हा अपने जिले के प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर और छठ के कंटेंट को शेयर कर रहे हैं. उन्होंने मंदिर की महिमा बताते हुए गंगा आरती के ड्रोन शॉट्स साझा किए हैं. बिहार टूरिज्म के साथ भी काम करने वाले अंकित मुख्य रूप से सरकारी बैंक में कार्यरत हैं, लेकिन पिछले 5 साल से अपने जुनून के कारण इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. वह बताते हैं कि देव सूर्य मंदिर में छठ के दौरान 20 से 25 लाख श्रद्धालु जुटते हैं और यह आस्था का एक महाकुंभ है. अंकित ने अपनी रील्स को ‘देव छठ महापर्व का आगमन हो रहा है’ टाइटल दिया है. वह बिहार के धरोहरों, गुमनाम झीलों और झरनों को भी परिचित कराते हैं. (@_ankitsinha_01) के 40.5K फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: एक्टर ने किरदार के लिए बाल क्या कटाए, चाहने वालों ने ही अनफॉलो कर दिया!
अभिनव राज: पारंपरिक छठ गीतों का इस्तेमाल कर रील्स में डालते हैं भाव
पटना से चर्चित इंस्टाग्राम हैंडल ‘पटना से हैं’ के अभिनव राज ने छठ को लेकर 10 रील्स शूट किए हैं, जिनमें पटना और उनके गांव फुलपुरा के दृश्य शामिल हैं. उन्होंने घाट की तैयारी, नहाय-खाय और खरना की भी वीडियो शेयर की हैं. अभिनव ने बताया कि शूट के चक्कर में वह दिवाली ठीक से नहीं मना पाए और पूरा समय छठ के वीडियो शूट करने में लगाया. अपने वीडियो में भावुकता लाने के लिए वह पारंपरिक छठ गीतों का इस्तेमाल करते हैं. अभिनव इस पेज को छठी मैया के आशीर्वाद से सबसे बड़े सिटी पेज में से एक बन गया मानते हैं, और इसके जरिए नए लोगों को भी सपोर्ट करते हैं. (@patna_se_hai_) के 354K फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: हीराबेन के नारू से नरेंद्र मोदी तक… मनोज मुंतशिर ने सुनाई PM की अनसुनी कहानी
आशीष कौशिक: 36 घंटे के उपवास के पीछे का समझाया वैज्ञानिक तर्क
डिजिटल क्रिएटर आशीष इस बार छठ महापर्व को अनोखे अंदाज में पेश कर रहे हैं, जिसका फोकस इसकी विशिष्टता (यूनिकनेस) और वैज्ञानिक महत्व पर है. आशीष ने बताया कि वह पिछली बार तुतला भवानी झरना जैसे प्राकृतिक झरने में मनाए गए छठ की झलक दिखाएंगे. वह 36 घंटे के उपवास के पीछे का वैज्ञानिक तर्क समझाएंगे, जो शरीर के ‘डिटॉक्सिफिकेशन’ में मदद करता है. आशीष के अनुसार, यह व्रत धैर्य, दृढ़ता और अटूट प्रतिबद्धता सिखाता है. वह छठ को 100%‘ऑर्गेनिक और साइंटिफिक फेस्टिवल’ बताते हैं, जहां हर वस्तु प्रकृति से आती है और प्रकृति में ही विलीन हो जाती है. (@theundiscovered.in) के 31.9K फॉलोअर्स हैं.
