बिहार में बाघ का हमला, 500 मीटर दूर जंगल से निकला बाघ… पलक झपकते ही महिला को बनाया शिकार
Bihar News: पश्चिम चंपारण में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे इलाके में फिर बाघ का आतंक दिखा. जंगल के पास मवेशी चरा रही बुजुर्ग महिला पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में दहशत और सन्नाटा पसर गया.
Bihar News: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) से सटे इलाके में गुरुवार को बाघ के हमले से एक महिला की मौत हो गई. यह घटना गौनाहा प्रखंड के मटियारिया थाना क्षेत्र में हुई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी.
महिला की पहचान और घटना का विवरण
मृतका की पहचान सोनबरसा गांव निवासी खेलावन महतो की 60 वर्षीय पत्नी उमछी देवी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, उमछी देवी शाम करीब साढ़े 4 बजे मवेशी चरा रही थीं. तभी पास के जंगल से अचानक बाघ निकलकर आया और उन पर हमला कर दिया.
हमले के बाद भयावह दृश्य
ग्रामीणों ने बताया कि बाघ ने महिला को बुरी तरह चीरफाड़ दिया और शव का अधिकांश हिस्सा खा गया. घटनास्थल पर सिर्फ महिला के फटे कपड़े और एक पैर का हिस्सा ही बरामद हो पाया. मौके से जंगल की दूरी महज 500 मीटर बताई जा रही है. शोर मचाने पर बाघ वापस जंगल की ओर भाग गया.
ग्रामीणों में बढ़ा डर, वन विभाग की टीम जांच में जुटी
हमले की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों में गुस्सा और भय का माहौल है. सूचना पर रेंजर सत्यम सोनू की अगुवाई में वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.
VTR क्षेत्र में लगातार हो रही हैं घटनाएं
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं. बीते महीनों में कई बार बाघ और अन्य जंगली जानवरों द्वारा इंसानों और मवेशियों पर हमले हुए हैं. लगातार हमलों से लोग भयभीत हैं और सुरक्षा इंतजाम की मांग कर रहे हैं.
Also Read: पटना जंक्शन से हटेगा 80 ट्रेनों का दबाव, अब यहां बनेगा लोकल ट्रेनों के लिए नया टर्मिनल
