हादसों में किराना व्यवसायी समेत पांच लोगों की मौत

शिकारपुर के सोनासती गांव से नरकटियागंज कृषि बाजार में दुकान खोलने आ रहे किराना व्यवसायी रत्नेश प्रसाद श्रीवास्तव(27) की बाइक हादसे में मौत हो गयी. जबकि इनके बाइक से जख्मी हुए नंदपुर खोड़ी गांव निवासी अजमन सिंह (60) की भी मौत हो गई.

By Shaurya Punj | March 12, 2020 1:28 AM

नरकटियागंज/मझौलिया : शिकारपुर के सोनासती गांव से नरकटियागंज कृषि बाजार में दुकान खोलने आ रहे किराना व्यवसायी रत्नेश प्रसाद श्रीवास्तव(27) की बाइक हादसे में मौत हो गयी. जबकि इनके बाइक से जख्मी हुए नंदपुर खोड़ी गांव निवासी अजमन सिंह (60) की भी मौत हो गई. घटना बुधवार की सुबह नरकटियागंज-बलथर पथ में नंदपुर खोड़ी गांव के समीप की है. वहीं, मझौलिया के जौकटिया मलाही टोला निवासी बब्लू सहनी (25) की थरेसरी चौक पर मंगलवार की देर शाम बुलेट बाइक से ठोकर लगने से मौत हो गयी. जबकि बब्लू सहनी के साथ बाइक पर सवार उसका पड़ोसी धन्नु सहनी जख्मी हो गया. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि सोनासती गांव निवासी रत्नेश प्रसाद श्रीवास्तव नरकटियागंज-बलथर मार्ग से होकर दुकान खोलने के लिए कृषि बाजार आ रहे थे. इसी बीच सुबह 5:30 बजे नंदपुर खोड़ी वार्ड नंबर छह निवासी अदमन सिंह शौच करने के लिए सड़क पार कर रहे थे. व्यवसायी की बाइक से अजमन सिंह को ठोकर लगी और व्यवसायी भी अनियंत्रित होकर गिर गए. व्यवसायी रत्नेश की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल अदमन सिंह को नरकटियागंज अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद अजमन को चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर मझौलिया के जौकटिया मलाही टोला निवासी बब्लू सहनी (25) अपने पड़ोसी धन्नु सहनी के साथ बाइक पर मंगलवार की शाम मोतिहारी से लौट रहे थे. वें लोग जैसे ही थरेसरी चौक के पास पहुंचे तभी बेतिया की तरफ से जा रहे बुलेट सवार ने उनके बाइक में ठोकर मार दी. बब्लू मौके पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजन उसे घायल अवस्था में लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जहां उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version