बिहार के इस जिले में अतिक्रमण पर सर्जिकल स्ट्राइक, SHO ने दी चेतावनी, कार्रवाई से मची हलचल
Bihar Bulldozer Action: बगहा शहर में अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. शिकायत के बाद नवकी और बॉम्बे बाजार मार्ग पर ठेला-खोमचा हटाने की चेतावनी दी गई है. सड़क पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करने का स्पष्ट संदेश दिया गया है.
Bihar Bulldozer Action: पश्चिमी चंपारण के बगहा में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन अब सख्त हो गया है. शहर के नवकी बाजार और बॉम्बे बाजार की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर ठेला और खोमचा लगने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी. स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर हाल ही में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी परेशानी रखी थी.
तुरंत कार्रवाई के निर्देश
लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों सिरों पर अतिक्रमण होने से रास्ता बेहद संकरा हो गया है. इससे रोजाना जाम लग रहा है और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने SHO शैलेश कुमार को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
निर्देश के बाद शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने सड़क पर ठेला और खोमचा लगाकर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे तुरंत अतिक्रमण हटाएं. उन्होंने कहा कि यदि दोबारा सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्यों लगातार आ रही समस्या
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि सड़क पर अतिक्रमण से न सिर्फ आम लोगों को परेशानी होती है. पुलिस की सख्ती के बाद कई दुकानदारों ने खुद ही अपने ठेले हटाने शुरू कर दिए. इस पूरे मामले में नगर परिषद की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तो होती है, लेकिन वेंडर जोन की स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण दुकानदार दोबारा सड़क किनारे ठेला लगाने को मजबूर हो जाते हैं. इससे शहर में अतिक्रमण की समस्या बार-बार सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के दो जिलों में 6 से 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश
बिहार के 25 जिलों के लोग अगले 48 घंटे के लिए हो जाएं सावधान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
