विवाहिता को मार डाला
हत्या : भाई के बयान पर पति व सौतन गिरफ्तार... बेतिया :नगर थाना क्षेत्र के पथरीघाट मोहल्ले में एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान पथरीघाट निवासी मंगल महतो की दूसरी पत्नी कोमल देवी (30) के रूप में की गयी है. घटना रविवार रात की है. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने लाश […]
हत्या : भाई के बयान पर पति व सौतन गिरफ्तार
बेतिया :नगर थाना क्षेत्र के पथरीघाट मोहल्ले में एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान पथरीघाट निवासी मंगल महतो की दूसरी पत्नी कोमल देवी (30) के रूप में की गयी है. घटना रविवार रात की है. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है.नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि मामले में मृतका के पति मंगल महतो व सौतन रेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार मृतका के भाई मुजफ्फरपुर के चंदवारा पानीकल चौक के राजन कुमार ने डेढ़ लाख रुपये दहेज के लिए ससुराल वालों पर अपनी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है. उसके नाक, कान व मुंह से खून का रिसाव हुआ था. उसके गले पर भी जख्म के निशान देखे गए हैं.
राजन कुमार ने बताया कि रविवार को उसके बहन के पड़ोस के कुछ लोगों ने फोन कर उसे सूचना दी कि उसकी बहन की हत्या कर दी गयी है. सूचना पर जब वह अपनी बहन के ससुराल पहुंचा, तो उनलोगों ने उससे मुलाकात नहीं करने दिया. तब उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के साथ पहुंचा, तो देखा कि उसकी बहन की हत्या कर दी गयी है.
लाश बिछावन पर पड़ी है. पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया. पति मंगल व सौतन रेखा को भी हिरासत में ले लिया. गौरतलब है कि मंगल महतो की पहली शादी मुजफ्फरपुर में ही रेखा से हुई है. दोनों से चार बच्चे हैं. चार वर्ष पहले मंगल कोमल से चोरी-छिपे प्रेम विवाह रचा लिया था. कोमल, रेखा की दूर की रिश्तेदार थी. शादी के बाद मंगल कोमल को बेतिया में लाकर एक वर्ष तक किराए के मकान में रखा था. शादी की बात सार्वजनिक हो जाने के बाद वह उसे घर लेकर गया था. तब से उसके परिवार में पारिवारिक कलह शुरू हो गयी थी.दोनों से दो-दो बच्चे भी हैं.
