भितिहरवा में CM नीतीश के कार्यक्रम में एएनएम ने की नारेबाजी, मंच पर बुला कर नीतीश ने सुनी शिकायतें

भितिहरवा : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. दरअसल, नीतीश कुमार ने जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया, वैसे ही एएनएम ने हंगामा शुरू कर दिया. उस समय गांधी जी की शिक्षाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रकाश डाले रहे थे. अचानक नीतीश कुमार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2017 2:49 PM

भितिहरवा : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. दरअसल, नीतीश कुमार ने जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया, वैसे ही एएनएम ने हंगामा शुरू कर दिया. उस समय गांधी जी की शिक्षाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रकाश डाले रहे थे. अचानक नीतीश कुमार के विरोध में नारे गूंजने लगे. पहले कुछ सेकंड तक तो मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन जारी रखा, लेकिन जब नारेबाजी खत्म नहीं हुई, तब उन्होंने एएनएम की जमकर क्लास लगायी.

महिलाओं को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि शर्म आनी चाहिए कि इस पावन मौके पर इस तरह की घटिया हरकत की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह गांधी की भूमि सत्याग्रह की भूमि है. ऐसे मौके पर इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए. महिलाओं को याद रखना चाहिए कि महिला सशक्तिकरण का जो दौर बिहार में चल रहा है, उसे लागू करवाने के पीछे नीतीश कुमार ही हैं. हालांकि, कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उन्होंने मंच पर एएनएम प्रतिनिधि मंडल को बुलाया और उनकी शिकायतों को सुना.

Next Article

Exit mobile version