बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, CCTV खंगाल रही आरपीएफ

Vande Bharat: बिहार के मोतिहारी जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस को एक बार फिर निशाना बनाया गया. पाटलिपुत्र से बापूधाम मोतिहारी जा रही ट्रेन संख्या 26501 पर कोर्ट स्टेशन के करीब किलोमीटर संख्या 164/22-24 के निकट पथराव की घटना को अंजाम दिया गया.

By Rani Thakur | September 3, 2025 4:07 PM

Vande Bharat: बिहार के मोतिहारी जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस को एक बार फिर निशाना बनाया गया. पाटलिपुत्र से बापूधाम मोतिहारी जा रही ट्रेन संख्या 26501 पर कोर्ट स्टेशन के करीब किलोमीटर संख्या 164/22-24 के निकट पथराव की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में गार्ड बोगी सी-7 (नंबर-241553) के दाहिनी तरफ का कांच टूट गया.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्नारा मामले में रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 864/25 दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार को दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है.

आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार के अनुसार आरोपी की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि वंदे भारत जैसी ट्रेन पर इस तरह की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. वंदे भारत ट्रेन पर पहले भी कई बार पथराव की घटनाएं घट चुकी है. रेलवे प्रबंधन की तरफ से जागरूकता और सुरक्षा के प्रयासों के बावजूद ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वंदे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी की घटना एक नजर में

  • 27 जून को महवल-मोतीपुर स्टेशन के बीच
  • 29 जून को महवल-कपरपुरा स्टेशन के बीच
  • 09 जुलाई को सेमरा स्टेशन के समीप
  • 13 जुलाई को महवल स्टेशन के समीप
  • 21 जुलाई को सेमरा-सुगौली स्टेशन के समीप
  • 03 अगस्त को चकिया आउटर सिग्नल के समीप
  • 01 सितंबर को मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के समीप

इसे भी पढ़ें: अब सफर बनेगा सुपरफास्ट! 7 जिलों-19 शहरों को जोड़ेगा बिहार का यह पहला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे