फरियादों का शीघ्र करें निबटारा : डीएम

जनता की फरियादों का शीघ्र निबटारा करने का निर्देश डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने दिया. शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना सरकार व प्रशासन की पहली प्राथमिकता में शामिल है.

By Shaurya Punj | March 6, 2020 11:51 PM

मोतिहारी : जनता की फरियादों का शीघ्र निबटारा करने का निर्देश डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने दिया. शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना सरकार व प्रशासन की पहली प्राथमिकता में शामिल है.

120 आवेदनों की बारी-बारी से सुनवाई की और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने व की गयी कार्रवाई का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया और इस मामले में किसी तरह की खानापूर्ति नहीं करने की हिदायत दी. दरबार में भूमि विवाद, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका चयन में की गयी मनमानी, आपूर्ति, सामाजिक पेंशन आदि के अधिक मामले आये थे.छौड़ादानो की पूनम कुशवाहा ने आंगनबाड़ी सेविका पद के चयन में विभागीय अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया.

वहीं तुरकौलिया की नीतू कुमारी ने दिव्यंगता के आधार पर चलने फिरने में सहायक उपकरण,कैलिपर देने की मांग की. इस तरह से कई मामले दरबार में पहुंचे थे .इधर दरबार को ले दिन के ग्यारह बजे से ही फरियादियों की लंबी कतार बरामदे में लगी रही और एक-एक कर सभी को बुलाया जाता रहा.

Next Article

Exit mobile version