बिहार के इस झील की बदल जाएगी तस्वीर, पर्यटन को बढ़ावा…स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक मोतीझील की सूरत बदलने वाली है. यह भी कह सकते हैं कि इसे एक नया स्वरूप मिलने वाला है. पर्यटन विभाग ने झील के विकास के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक मोतीझील की सूरत बदलने वाली है. यह भी कह सकते हैं कि इसे एक नया स्वरूप मिलने वाला है. पर्यटन विभाग ने झील के विकास के लिए कुल 14 करोड़ 99 लाख 88 हजार 400 रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी है.
पहले चरण के लिए 4 करोड़ स्वीकृत
मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के पहले चरण में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. इस योजना को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा लागू किया जाएगा. पर्यटन विभाग के विशेष सचिव की तरफ से मोतीझील को आधुनिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य बनाया गया है.
कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य शामिल
इस योजना के तहत कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य शामिल हैं. इसके तहत बहुद्देशीय हॉल और रेस्टोरेंट का निर्माण किया जाएगा. आकर्षक घाट और व्यू प्वाइंट भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा यहां आधुनिक शौचालय ब्लॉक और प्रवेश द्वार का भी निर्माण किया जाएगा. साथ ही लैंडस्कैपिंग की जाएगी और यहां मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग सेवाओं की भी व्यवस्था होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एक साल में पूरा होगा काम
जानकारी के अनुसार इस परियोजना के 12 महीने में पूरा होने की उम्मीद है. इसके विकास से शहर की खूबसूरती बढ़ेगी और साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. सिर्फ यही नहीं पर्यटन से जुड़ी आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह चंपारण के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान बनाएगा.
इसे भी पढ़ें: गलत जुर्माना चालान का अब ऐसे होगा समाधान, परिवहन विभाग की नई व्यवस्था जल्द
