लक्ष्मी सिंह का शार्प शूटर पप्पू सोनार हथियार के साथ गिरफ्तार

चकिया में जदयू नेता के भतीजे की हत्या व पकड़ीदयाल कांड में चल रही पूछताछ ... शहर के केरोसिन व्यवसायी टुल्ला प्रसाद की हत्या में शामिल होने का शक एक देसी पिस्टल, कारतूस व मोबाइल बरामद तुरकौलिया रघुनाथपुर गांव का है रहने वाला मोतिहारी : सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात लक्ष्मी सिंह का शार्प शूटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 5:16 AM

चकिया में जदयू नेता के भतीजे की हत्या व पकड़ीदयाल कांड में चल रही पूछताछ

शहर के केरोसिन व्यवसायी टुल्ला प्रसाद की हत्या में शामिल होने का शक
एक देसी पिस्टल, कारतूस व मोबाइल बरामद
तुरकौलिया रघुनाथपुर गांव का है रहने वाला
मोतिहारी : सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात लक्ष्मी सिंह का शार्प शूटर पप्पू सोनार पकड़ा गया. उसके पास से एक देसी पिस्टल, कारतूस व एक मोबाइल बरामद हुआ है. वह तुरकौलिया रघुनाथपुर का रहने वाला है.उसकी गिरफ्तारी चकिया शीतलपुर के जदयू नेता पप्पू कुशवाहा के भतीजा आलोक कुमार, शहर के केरोसिन व्यवसायी टुल्ला प्रसाद व पकड़ीदयाल के तिहरे हत्या कांड में हुई है. पुलिस को शक है कि वह तीनों घटना में शामिल है. उससे कड़ी पूछताछ चल रही है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि पप्पू सोनार एक पेशेवर अपराधी है. उसने रक्सौल के टिमन यादव हत्या कांड को अपने साथियों संग मिलकर अंजाम दिया था.उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से चकिया शीतलपुर के
आकाश,शहर के केरोसिन व्यवसायी टुल्ला व पकड़ीदयाल के तिहरे हत्या कांड में पूछताछ चल रही है. उससे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई चल रही है. कहा कि वह कुख्यात लक्ष्मी सिंह का शार्प शूटर है. छापेमारी में छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, तुरकौलिया थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, हरैया थानाध्यक्ष कुमार रौशन, चिरैया थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, शिकारगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, छतौनी के दारोगा संदीप कुमार व अमितेश कुमार शामिल थे.
लक्ष्मी से मिलने गया था मुजफ्फरपुर जेल गेट : पुलिस के पास पक्की सूचना है कि एक महीना पहले शातिर पप्पु सोनार मुजफ्फरपुर जेल गेट पर जाकर लक्ष्मी सिंह से मिला था. उस समय लक्ष्मी मुजफ्फरपुर जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि पप्पु को लक्ष्मी ने कुछ पैसे भी दिये थे. वहां से आकर लक्ष्मी के भाई टुन्ना के साथ मिल चकिया व पकड़ीदयाल की घटना को अंजाम दिया.
जेल में बंद किशलय से भी पप्पू का कनेक्शन : दर्जन भर आपराधिक मामलों में जेल में बंद कुख्यात किशलय कुमार से भी पप्पू सोनार का कनेक्शन है. जेल में था तो किशलय से उसकी पहचान हुई थी. जेल से छुटने पर उससे मिलने जेल गेट पर जाता था. रक्सौल के टिमन हत्या कांड गिरफ्तार बबलू पासवान से उसकी गहरी दोस्ती है. बबलू ने ही पैसा खर्च कर उसकी जमानत करायी थी.