सभी पीडीएस व आंगनबाड़ी केंद्रों की होगी जांच

मोतिहारी : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में मिल रही गड़बड़ी व पीडीएस दुकानदारों की मनमानी की शिकायतों की शीघ्र जांच होगी.जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने जांच के लिए अधिकारियों की कमेटी गठित कर दी है. डीडीसी सुुनील कुमार यादव व अपर समाहर्ता अरशद अली के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम बनायी गयी है. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 5:19 AM

मोतिहारी : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में मिल रही गड़बड़ी व पीडीएस दुकानदारों की मनमानी की शिकायतों की शीघ्र जांच होगी.जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने जांच के लिए अधिकारियों की कमेटी गठित कर दी है. डीडीसी सुुनील कुमार यादव व अपर समाहर्ता अरशद अली के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम बनायी गयी है. सोमवार को बताया कि सभी प्रखंडों में जांच की जाएगी.

इंदिरा आवास की भी होगी जांच : इंदिर आवास योजना के क्रियान्वयन में भी शिकायतें मिल रही हैं.इसकी भी गहनता से जांच की जाएगी. प्रखंडों के लिए मनोनीत वरीय पदाधिकारियों को भी इस बाबत आवश्यक जिम्मेवारी सौंप दी गयी है.
बताया गया है कि पूरे जिले की पंचायतों में अभियान चलाकर जांच की जायेगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.