अरेराज में 1992 में हुआ था बड़ा हादसा

अरेराज : अनंतचतुर्दशी मेला में वर्ष 1992 में जलाभिषेक के समय हुई थी बड़ी घटना, जिसमें दर्जनों कांवरियों की जान गवानी पड़ी थी.... सूत्रों के अनुसार वर्ष 1992 में अनंतचतुर्दशी के अवसर पर जलाभिषेक करने के लिए आये कांवरियों का कतार टूटने के कारण बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के गर्भ गृह में गिरने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 4:24 AM

अरेराज : अनंतचतुर्दशी मेला में वर्ष 1992 में जलाभिषेक के समय हुई थी बड़ी घटना, जिसमें दर्जनों कांवरियों की जान गवानी पड़ी थी.

सूत्रों के अनुसार वर्ष 1992 में अनंतचतुर्दशी के अवसर पर जलाभिषेक करने के लिए आये कांवरियों का कतार टूटने के कारण बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के गर्भ गृह में गिरने से दो दर्जन कांवरियों की मौत हो गयी थी.वही लगभग छह वर्ष पूर्व बिजली करेंट लगने से तीन कांवरियों की मौत हुई थी.उसके बाद से प्रशासन कांवरियों को लेकर काफी सतर्कता बरतता आ रहा है.
मधुबन विधायक ने जख्मी कांवरियों से की मुलाकात: मधुबन के भाजपा विधायक ई राणा रणधीर सिंह ने कांवरियों की जख्मी होने की खबर सुनते ही मंगलवार की सुबह रेफरल अस्पताल व केडिया धर्मशाला
पहुंचकर हालत की जायजा लिया. विधायक श्री सिंह ने घायल कांवरियों से मिलने के बाद बताया की प्रशासन के चुक के कारण कांवरियों के साथ हादसा हुआ है.अगर प्रशासन समय रहते जर्जर धर्मशाला को चिन्हित कर दंडाधिकारी व पुलिस बल की व्यवस्था की गयी होती तो आज का हादसा नहीं होता. साथ ही विधानसभा में अरेराज मंदिर की विकास करने की मांग करने की बात कही गयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी कांवरियों को दो दो लाख रुपया की मुआवजा देने की मांग किया गया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील मणि तिवारी,चुन्नू सिंह,राजू सिंह सहित लोग उपस्थित थे.
घायल कांवरियों को न्यास समिति द्वारा दिया गया फल: सोमवार की रात्रि धर्मशाला की छत गिरने से घायल कांवरियों को न्यास अध्यक्ष सह एसडीओ विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर मंदिर प्रबंधन द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती कांवरियों को सेव व केला दिया गया. वही अस्पताल परिसर में खुले कैंटिन संचालक द्वारा भी घायल कांवरियों को चाय व बिस्कुट दिया गया.