महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बिहार में हफ्तेभर चलेगा समारोह

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का प्रशासन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायेगा. बुधवार से शुरू हो रहे कार्यक्रम हफ्तेभर चलेंगे, इनका समापन गांधी जयंती पर होगा. गांधी जयंती के दिन ही जिले का गठन हुआ था. एक सदी पहले गांधी ने पहले आंदोलन की शुरुआत यहीं से की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2019 4:56 PM

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का प्रशासन महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायेगा. बुधवार से शुरू हो रहे कार्यक्रम हफ्तेभर चलेंगे, इनका समापन गांधी जयंती पर होगा. गांधी जयंती के दिन ही जिले का गठन हुआ था. एक सदी पहले गांधी ने पहले आंदोलन की शुरुआत यहीं से की थी.

कार्यक्रम में, जन सेवाओं को समाज के कमजोर तबकों तक पहुंचाने के लिए विशेष शिविर लगाये जायेंगे, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले अभियान होंगे, योग और रक्तदान शिविर भी होंगे. इसके अतिरिक्त गांधी के जीवन और आदर्शों पर आधारित सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी. पूर्वी चंपारण के जिला मेजिस्ट्रेट रमन कुमार ने बताया कि जिले के महादलित क्षेत्रों में ‘विकास शिविर’ लगाने के साथ 25 सितंबर से कार्यक्रम शुरू होंगे.

Next Article

Exit mobile version