बिहार : रक्सौल में निजी स्कूल कैंपस में एके-47 से फायरिंग, 3 घायल

रक्सौल : शहर के कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में सुबह 10:56 मिनट पर चारबाइकसवाल अपराधी पहुंचे और मुख्य द्वार से दो आपराधी विद्यालय परिसर में प्रवेश कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया. एक अपराधीएके47 से फायरिंग कर रहा था, तो दो दूसरा अपराधी अपने दोनों हाथ में 9 एमएम का पिस्टल लिये हुए था. अपराधियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 3:10 PM

रक्सौल : शहर के कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में सुबह 10:56 मिनट पर चारबाइकसवाल अपराधी पहुंचे और मुख्य द्वार से दो आपराधी विद्यालय परिसर में प्रवेश कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया. एक अपराधीएके47 से फायरिंग कर रहा था, तो दो दूसरा अपराधी अपने दोनों हाथ में 9 एमएम का पिस्टल लिये हुए था. अपराधियों के इस फायरिंग में स्कूल बस के तीन चालक घायल हो गये हैं.

घटनाके बाद दो चालकों को इलाज के लिए डंकन अस्पताल में भरती कराया जा रहा है. जिसमें से विक्रमा राउत को पटना रेफर कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि अपराधी रंगदारी के लिए दहशत फैलाने के नियत से फायरिंग किये है. डीएसपी राकेश कुमार नेघटनाके बाद जिले के कुख्यात अपराधी राणा सिंह गिरोह होने केशामिल होने की संभावना व्यक्त की है. स्कूल के निदेशक विकास कुमार गिरी फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है.

यह भी पढ़ें-
घोड़ासहन रेल हादसा : जांच के लिए NIA की टीम पहुंची मोतिहारी