Buxar News: युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

शनिवार को बिहार दिवस के अवसर पर डुमरांव नगर परिषद के स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड अजय राय के नेतृत्व में युवाओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत छठिया पोखरा के समीप स्वच्छता अभियान चलाया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 22, 2025 10:18 PM

डुमरांव

शनिवार को बिहार दिवस के अवसर पर डुमरांव नगर परिषद के स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड अजय राय के नेतृत्व में युवाओं ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत छठिया पोखरा के समीप स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान युवाओं ने अपने हाथों में तख्ती पर लिखें स्वच्छ डुमरांव-सुंदर डुमरांव ” जैसे संदेशनात्मक नारों के जरिए नगर वासियों को अपने आस-पास साफ-सफाई करने के लिए जागरूक किया. अजय ने बताया की स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि स्वस्थ और विकसित समाज की पहचान है. जब हम अपने आस-पास सफाई रखते हैं, तो न सिर्फ बीमारियों से बचते हैं, बल्कि एक सुखद वातावरण भी बनता है. उन्होंने कहा कि गंदगी न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि मानसिक शांति को भी प्रभावित करती है, इसलिए सभी को व्यक्तिगत और समाजिक स्तर पर पहल कर स्वच्छा के लिए एक कदम आगे बढ़ना होगा तभी जाकर स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का सपना सकार हो सकेगा. इस मौके पर स्वच्छता अभियान में दिनेश सिंह, आयुष कुमार, विकी कुमार, रोहित कुमार, शनि रतन, धर्म शैनी, गोलू कुमार, कृष्णा कुमार, राहुल कुमार, योगेश कुमार सहित दर्जनों युवा शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है